Jamshedpur : सोनारी थाना अंतर्गत मुख्य सड़क के किनारे बनी कई दुकानों व एक कार में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। शनिवार देर रात हुई इस आगजनी की घटना में करीब आधा दर्जन दुकानों के साथ एक कार भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि सुचना मिलने पर झारखण्ड अग्निशमन सेवा की एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे दुकानदारी कर अपनी रोजी-रोटी चलते थे। एक ही रात में सब कुछ स्वाहा हो गया। दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वैसे आधी रात को आग किसने लगाई यह जांच का विषय है। इस घटना में अरुणा देवी की चप्पल दुकान, कमल कुमार प्रजापति के मिट्टी के बर्तन दुकान, ललन रजक एवं राकेश साहू की रेडीमेड कपड़े की दुकान तथा महतो रेडिमेड दुकान जलकर राख हो गए है। कुछ लोगों ने बताया कि अपराधियों ने घूम-घूम कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।