जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ह्यूमपाइप के रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे हेमंत कुमार को खेल-खेल में मंगलवार की रात गोली लग गई। गोली की आवाज सुनकर उसके परिजन भागते हुए उसके पास पहुंचे, जहां वह लहूलुहान अवस्था में वहां पड़ा हुआ था। गोली बच्चे को दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजनों से बच्चे को इलाज के लिए कहां लेकर गए इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि निर्मल नगर ह्यूमपाईप में रहने वाले विनय राय के पुत्र को घर में रखें मौजूद पिस्टल से खेलने के क्रम में गोली लग गई। घटना के बाद वह मूर्छित होकर वहीं गिर पड़ा। परिजनों से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज कराने के बाद परिजन बच्चे को लेकर अपने साथ चले गए। पुलिस को भी इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है। गोली कैसे चली और किन हालात में बच्चे को लगी इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पिस्टल किसकी थी और वह लाइसेंसी थी या नहीं इस संबंध में भी ज्यादा कुछ पता नहीं चल सका है। एमजीएम पहुंचे परिजनों ने पत्रकारों को घटना की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया। वैसे बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।