जमशेदपुर : टेल्को के चिड़िया पार्क निवासी निरंजन कुमार को पुरानी रंजिश में कुछ युवकों ने पिस्टल की बट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। शनिवार को घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने निरंजन को बचाने पहुंचते देख हमलावरों ने भागने के क्रम में अपनी एक बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और घायल निरंजन को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची। उसकी इलाज चल रही है। घटनास्थल से बरामद बाइक को थाना ले गई। घायल युवक के सिर पर चोट लगी है। फिलहाल घायल की स्थिति स्थिर है। घायल निरंजन ने बताया छह माह पूर्व टीआरएफ बस्ती के रहने वाले युवकों के साथ मारपीट हुई थी। पुरानी विवाद को लेकर शनिवार को बस्ती के युवकों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया इस दौरान लगभग 10 से 15 बस्ती के युवक मोटरसाइकिल में लाठी डंडा लेकर घटनास्थल पहुंचा थे। एक युवक के हाथ में पिस्टल था। पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस घायल से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।