जमशेदपुर : शहर में दौड़ाकर और घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने की पुरानी मोडस अपरेंडी है. इस तरह के कई वारदात हो चुके हैं. इस तरह की घटनाओं में ऐसा भी नहीं है कि पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगती है. पुलिस सफल भी होती है, लेकिन मोडस अपरेंडी भी जारी रहता है. उसी मोडस अपरेंडी के तहत ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की रविवार की शाम गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस को मामले में सीसीटीवी के माध्यम से सुराग भी मिले हैं. उसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर मामले का उद्भेदन करने की कोशिश में भी लगी हुई है.
केस वन- बागबेड़ा
शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह में रोहित सिंह उर्फ छोटू सिंह के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या 14 जून 2024 को कर दी गई थी. घटना की उसकी हत्या पुराने विवाद नें की गई थी. घटना के बाद संजय शर्मा और कैलाश चोबे पर परिजनों ने आशंका व्यक्त की थी.
केस टू- सिदगोड़ा
सिदगोड़ा के शिवसिंह बगान का रहने वाला मनप्रीत पाल सिंह की हत्या घर में घुसकर 8 जून 2022 को गोली मारकर कर दी गई थी. हत्या का आरोप मनप्रीत का दोस्त रिटायर सिपाही कालिका सिंह का बेटा अक्षय सिंह, राहुल सिंह और नवीन सिंह पर लगा था. घटना को गवाही देने के विरोध में अंजाम दिया गया था. पुलिस ने सभी को जेल भी भेजा था. अभी मामला कोर्ट में चल रहा है.
केस थ्री- कदमा
कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 का आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना की हत्या 17 दिसंबर 2024 को घर में घुसकर गोली मारकर कर दी गई थी. घटना पुराने विवाद को लेकर ही अंजाम दिया गया था. मामले में छोटू बच्चा, आकाश सिंह और मोहित सिंह का नाम सामने आया था.
केस फोर- उलीडीह
गैंगस्टर अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की 2 सितंबर 2024 की आधी रात जमीन विवाद को लेकर सितंबर 2024 में घर के पास ही दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारकर कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मानगो कृष्णानगर रोड नंबर 4 का कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह, भूमिज उर्फ मंटू सिंह सरदार, मानगो कृष्णानगर रोड नंबर 3 का काली उर्फ चिरंजीत कुमार मोदक, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड का महंती सिंह सरदार उर्फ छोटू, मानगो चटाई कॉलोनी का किशन नामता को जेल भेजा था.
केस फाइव- मानगो
मानगो गुरुद्वारा रोड के रहने वाले ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की हत्या रविवार (19 जनवरी 2025) की देर शाम घर के पास ही दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारकर कर दी गयी थी. घटना के समय संतोष बगल के एक घर में भी जाकर छिप गए थे, लेकिन बदमाशों ने उस घर में घुसकर भी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में रोहित दीक्षित व अन्य का नाम सामने आ रहा है. मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ आया है. उसके माध्यम से पुलिस बदमाशों क पता लगा रही है.