जमशेदपुर : पांच अक्तूबर 2020 को को हथियार की छीना-झपटी में धतकीडीह के रहने वाले मो. मुस्तकीम को गोली लगी थी और बाद में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपी गोल्डेन उर्फ रईस खान को आरोपी बनाया गया था। मामले में न्यायमूर्ति चौधरी अनिल कुमार की अदालत से गोल्डेन को शनिवार को जमानत मिल गई। जमानत मिलने के साथ ही गोल्डेन को घाघीडीह जेल से छोड़ दिया गया।
यह था मामला
धतकीडीह में एक बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद लोगों ने उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था, जहां पर उसकी मौत हो गई थी। इसी मामले में मुस्तकीम का गोल्डेन के साथ विवाद हो गया था और हथियार की छीना-झपटी भी होने लगी थी। इस बीच एक गोली मुस्तकीम को लग गई थी। बाद में ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में सलमान समेत उसके कई साथी अब भी जेल में बंद हैं। जमानत की पैवरी हाई कोर्ट में अधिवक्ता सीमा सिंह और जाहिद इकबाल ने की थी।