झारखंड : झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू गयी है. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से लेकर दिन एक बजे तक है. इसी तरह से इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में 2 बजे से लेकर शाम 5.20 बजे तक होगी.
परीक्षार्थियों की संख्या में हुई है बढ़ोतरी
राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इस साल मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की गई है.
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा
परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखने का भी काम किया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई बार झारखंड के सभी जिले में बैठक का भी आयोजन किया गया था.