रांची : असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जदयू और आजसू गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. रांची में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर 99% काम फाइनल हो गया है. उन्होंने कहा कि एक दो सीटों पर बातचीत चल रही है. बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग के फार्मूला का ऐलान कर दिया जाएगा.
उत्पाद सिपाही बहाली में हुई मौत की जांच
राज्य सरकार द्वारा उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान हुई मौत मामले की जांच केंद्र सरकार द्वारा कराए जाने के मामले पर चुनाव सह प्रभारी ने कहा कि राज्य में हुई मौत की जांच करने का दायित्व राज्य सरकार का होता है. इस मामले में केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि जांच के दायरे को बढ़ाना चाहती है तो ऐसी स्थिति में एक पत्र हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा जाए. मामले की न्यायिक जांच हो सके.