JHARKHAND NEWS :चंपाई सोरेन की सरकार ने झारखंड में 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी. उस घोषणा को जुलाई माह में ही अमली जामा पहना दिया गया है. अगस्त माह में जो उपभोक्तओं का बिल आएगा उसमें 200 यूनिट फ्री की सुविधा मिलने वाली है. 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा. 400 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वाले उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
400 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 200 यूनिट माइनस कर दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें सिर्फ 200 यूनिट का ही बिजली बिल भुगतान करना होगा.
45 लाख 77 हजार 616 हैं बिजली उपभोक्ता
विभाग से मिली आंकड़े के अनुसार झारखंड में अभी 45 लाख 77 हजार 616 बिजली उपभोक्ता हैं. करीब 41 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जो 200 यूनिट तक ही बिजली खर्च करते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ मिलेगा.
पहले 100 यूनिट मिलती थी फ्री बिजली
इसके पहले तक झारखंड में 100 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी. हालाकि झारखंड सरकार की ओर से 125 यूनिट किया गया था. लेकिन इसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही थी.