LOK SABHA ELECTION :झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है और चुनाव भी सिर पर सवार है. झारखंड में झामुमो कांग्रेस पर भारी है. इसी कारण से झामुमो अपनी जिद पर अड़ी है. भीरतखाने से जो बातें सामने आ रही है उसके हिसाब से झामुमो को अब जमशेदपुर सीट नहीं बल्कि गोड्डा सीट चाहिए. ऐसे में कांग्रेस मानने को तैयार नहीं है.
झामुमो की ओर से अबतक झारखंड के चार सीटों पर प्रत्याशियों को भी उतार दिया गया है. इसमें दुमका, राजमहल, गिरिडीह और सिंहभूम सीट शामिल है.
अदला-बदली चाहता है झामुमो
झामुमो जमशेदपुर सीट की बजाए गोड्डा सीट चाहता है. सबकुछ होने के बाद भी अंत समय में झामुमो की ओर से पलट जाना और अदला-बदली की बात करना कांग्रेस की समझ के बाहर है. कांग्रेस पार्टी भी जिद पर अड़ी हुई है.
7/5/1/1 का है फार्मूला
इंडिया गठबंधन की ओर से पहले से ही फार्मूला तय कर दिया गया था. इसमें कांग्रेस को 7 सीट, झामुमो को 5 सीट, राजद को एक सीट और वामदल को एक सीट देने पर सहमति बनी थी.
कांग्रेस ने तीन सीटों पर उतारे हैं प्रत्याशी
कांग्रेस पार्टी की बात करें तो झारखंड में अबतक खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग सीटों पर प्रत्याशियों को उतार दिया गया है. राजद पलामू में और माले की ओर से कोडरमा में प्रत्याशियों को उतार दिया गया है. अब राजद को चतरा सीट भी चाहिए.
लोहरदगा सीट पर भी दावा कर रही झामुमो
कांग्रेस पार्टी की ओर से भले ही लोहरदगा से अपने प्रत्याशी को उतार दिया गया है, लेकिन झामुमो अब भी लोहरदगा सीट पर दावा कर रही है. हो सकता है इस सीट से झामुमो की ओर से भी उम्मीदवार को उतारा जाए.
कांग्रेस और झामुमो बागी तेवर में
सीट शेयरिंग का पेंच अभी तक बरकररा है. ऐसे में झामुमो और कांग्रेस पीछे हटने को भी तैयार नहीं है. जिस तरह की परिस्थितियां सामने आ रही है उससे तो यही लग रहा है कि कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ कांग्रेस और झामुमो बागी उम्मीदवारों को भी उतार सकती है.