राँचीःआज झारखंड विधानसभा सदन के सत्र के दौरान शून्यकाल में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने राज्य के पत्रकार साथियों की चिरप्रतिक्षित मांग पर अपनी आवाज बुलंद करते हुए सदन का ध्यान आकृष्ट कराया है.
पत्रकार साथियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग उठाते हुए सदन में श्री कालिंदी ने कहा है कि राज्य के पत्रकार साथियों को कई बार समाचार संकलन के लिए काफी जोखिम भरा कदम उठाना पड़ता है और ऐसा देखा जाता है कि पत्रकारों पर असामाजिक तत्वों द्वारा बदले की भावना से हमले भी होते हैं तो कभी फर्जी मामला भी दर्ज कर उन्हें परेशान किया जाता है.श्री कालिंदी ने वर्तमान परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि चौथे स्तंभ के हित में एक ठोस पहल हो.सदन में पत्रकार साथियों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने के लिए श्री कालिंदी ने कहा है कि मैं आसन के माध्यम से राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून,निःशुल्क बीमा योजना,पेंशन,चिकित्सीय सुविधा जैसे कानून हेतु सरकार से मांग करता हूं.
इधर पत्रकार साथियों की मांग रखने पर AISMJWA के प्रदेश कमिटी द्वारा विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि सरकार अगर इसमें से एक भी मांग पूरी कर ऐतिहासिक पहल की शुरूआत करती है तो इसका पूरा श्रेय मंगल कालिंदी को ही जाएगा.
सत्र में यह मांग उठाने के बाद AISMJWA ऐसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रदेश के प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि वर्तमान समय में जब पत्रकार साथियों पर फर्जी मामले और हमले हो रहे हैं ऐसे विपरीत समय में राज्य में सत्ता पक्ष के एक विधायक द्वारा सदन में ऐसी मांगों को रखना एक ऐतिहासिक क्षण है जिसके लिए हम विधायक मंगल कालिंदी का आभार प्रकट करते हैं.
प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि जल्द ही विधायक मंगल कालिंदी को इस अहम भूमिका के लिए ऐसोसिएशन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.
ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने कहा कि हम विपक्ष के विधायकों से भी उम्मीद करते हैं कि वे भी इन गंभीर विषयों पर अपने विचार जरूर रखें.
ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियारामशरण सिहं ने कहा कि विधायक ने अपने संबोधन में फर्जी मामलों का जिक्र कर सुरक्षा कानून लागू करने की मांग दोहरा कर राज्य के पत्रकार साथियों का दिल जीत लिया है.इससे पहले भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने भी यह मांग सदन में रखी थी.
प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी ने कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा के लिए जो मुहिम चलाई गई थी आज विधायक मंगल कालिंदी ने उस पर सहयोग कर पत्रकारहित की रक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर दी है.ऐसी ही उम्मीद हम राज्य के अन्य विधायकों से भी करते हैं.