जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत कागलनगर रोड नंबर 5 में एक बार फिर गैंगवार में फायरिंग की घटना घटी। शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में खूंटाडीह निवासी और हेते गिरोह का सियाल उर्फ सोनू को पीठ में एक गोली लगी है। जबकि उसका एक साथी विलासबस्ती निवासी रौशन को भी चोटें आई है। दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। घटना का कारण हेते गिरोह और रविदास गिरोह के बीच पूर्व से चला रहा विवाद बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में घायल रौशन ने बताया कि वह और सियाल उर्फ सोनू एक बाइक पर दोमुहानी से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी बोलेरो सवार अपराधियों ने पीछे से अचानक ही फायरिंग शुरू कर दी। बाइक रौशन खुद चला रहा था। जिस कारण गोली पीछे बैठे सियाल के पीठ में जा लगी। इससे दोनों ही सड़क पर गिर गए। फायरिंग से बचने के लिए सियाल भागकर रोड नंबर 5 स्थित बिल्डर फनी भूषण महतो के घर में जा घुसा। जबकि रौशन को अपराधियों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी, उसने भी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। अपराधियों ने फनी भूषण महतो के घर पर भी टारगेट कर दो राउंड फायरिंग की। इधर, लोगों के जुटने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। बाद में घटनास्थल पर पहुंची पीसीआर की टीम ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। रौशन के अनुसार रविदास, विशाल व अन्य लोगों ने उन पर फायरिंग की है। उसने बताया कि दो दिनों पूर्व ही रविदास और उसके गुर्गे बस्ती में पहुंचे थे और धारदार हथियार के बल पर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। मालूम हो कि पूर्व के विवाद के कारण दोनों ही गुटों के लोगों के बीच कई बार मारपीट और फायरिंग जैसी घटनाएं हो चुकी है।
सिटी एसपी ने की जांच
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट घटनास्थल सोनारी और एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने घायलों से पूछताछ की। इधर, घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।