चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत के कोटुवां गांव में श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार से शुरू हुआ। इस अवसर पर गांव से भव्य कलशयात्रा निकाली गई। 251 कलश यात्रा पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शहर के चक्रधरपुर मुक्तिनाथ धाम से पुजारी गौरांग नंदा एवं प्रशांत दास द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ कलश संकल्प किया गया। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा गांव की ओर प्रस्थान हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड, समाजसेवी सदानंद होता, डॉ जेजे सारंगी आदि पहुंचे हुए थे। मुक्तिनाथ शिव मंदिर घाट से कलश यात्रा निकलकर टिकरचंपी गांव होते हुए करीब 2 किलोमीटर दूरी तय कर पूजा स्थल पहुंची। जहां पुजारियों द्वारा कलश स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूजा शुरू किया गया। पूजा के कारण पूरा गांव भक्तिमय में डूबा रहा। बताया गया कि महोत्सव में 26 मार्च सुबह आठ बजे महायज्ञ, 27 मार्च सुबह दस बजे 16 पहर संकीर्तन नाम का उच्चारण, 28 मार्च को रात्री जागरण, 29 मार्च को समापन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।