नई दिल्ली : मणिपुर में तीन महिलाओं को नंगा घुमाने और उनमें से एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवायी हुई. इस दौरान कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में अबतक क्या पहल की गयी है. पूछा कि अबतक पीड़िता के लिये क्या किया गया है. सरकार की ओर से पीड़िता को मुआवजा दिया गया है या नहीं. पीड़िता को पुर्नवास की सुविधा मिली है या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सोमवार को रिटायर्ड जजों की एक समिति बनाकर मामले की जांच करने पर विचार किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के सभी मामले को गंभीरता से लेने के लिये कहा और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये कहा.
4 मई की है घटना
कुकी समुदाय की महिलाओं के मकान पर महला कर तीन महिलाओं के सामने ही पिता और भाई की हत्या करने के बाद तीनों महिलाओं को नंगा होने पर मजबूर कर दिया था. इसके बाद एक महिला के साथ भीड़ की ओर से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. घटना का वीडियो दो माह के बाद वायरल होने पर मामला देश के सामने आया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. अबतक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.