नई दिल्ली : मणिपुर में दो महिलाओं को नंगा कर घुमाने के मामले में मणिपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी खुयरूम हरेदार को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर किया है. यह आरोपी मणिपुर थॉउबल जिले का रहनेवाला है. वायरल वीडियो से आरोपी की पहचान की गयी है. आरोपी हरे रंग का टी-शर्ट पहने हुए दिखायी दे रहा है. इसके बाद ही पुलिस ने अपने मुखबिरों के माध्यम से उसे गिरफ्तार किया. पूरी घटना सुरक्षा बलों की मौजूदगी में ही घटी थी. बावजूद घटना के 78 दिनों के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : महिला को नंगा कर घुमाने में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सरकार कार्रवाई करे नहीं तो हम करेंगे
थोबल गांव में 1000 लोगों ने किया था हमला
4 मई 2023 की दोपहर के समय करीब 1000 की संख्या में पहुंचे मैतेई समुदाय के लोगों ने थोबल गांव में हमला बोल दिया था. भीड़ की ओर से गांव में आग भी लगा दिया गया था. घर से नकदी, जेवर और सामान को भी लूटा गया था.
