नई दिल्ली : मणिपुर में दो महिलाओं को नंगा कर घुमाने के मामले में मणिपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी खुयरूम हरेदार को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर किया है. यह आरोपी मणिपुर थॉउबल जिले का रहनेवाला है. वायरल वीडियो से आरोपी की पहचान की गयी है. आरोपी हरे रंग का टी-शर्ट पहने हुए दिखायी दे रहा है. इसके बाद ही पुलिस ने अपने मुखबिरों के माध्यम से उसे गिरफ्तार किया. पूरी घटना सुरक्षा बलों की मौजूदगी में ही घटी थी. बावजूद घटना के 78 दिनों के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
4 मई 2023 की दोपहर के समय करीब 1000 की संख्या में पहुंचे मैतेई समुदाय के लोगों ने थोबल गांव में हमला बोल दिया था. भीड़ की ओर से गांव में आग भी लगा दिया गया था. घर से नकदी, जेवर और सामान को भी लूटा गया था.
सुरक्षा बलों की मौजूदगी में हुई थी घटना
घटना के दिन जब थोबल गांव पर हमला किया गया था तब सुरक्षा बल भी मौजूद थी. इस बीच गांव की कुकी जाति की तीन महिलाएं अपने पिता और भाई के साथ भागकर जंगल की तरफ जा रही थी. इस बीच पुलिस भी साथ में थी और सभी को बचा लिया था. रास्ते में ही भीड़ ने पिता और भाई की हत्या कर दी थी. इसके बाद महिलाओं को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया था. मजबूरन महिलाओं ने अपने कपड़े उतार दिये थे. महिलाओं की उम्र 21, 42 और 52 साल है. 21 साल की महिला के साथ दिन-दहाड़े सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इसमें से दो महिलाएं किसी तरह से वहां से भागने में सफल हो गयी थी.
78 दिनों के बाद एफआइआर
घटना 4 मई को घटी थी. घटना की लिखित शिकायत 18 मई को थाने में दी गयी थी. एफआइआर 21 जून को दर्ज किया गया था. 19 जुलाई को वीडियो वायरल होने के बाद 20 मई को 78 दिनों के बाद पुलिस की ओर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.