जमशेदपुर : मौसम विभाग ने एक मई को दिन के एक बजे मौसम का पुर्वानुमान की घोषणा की है. इसमें जमशेदपुर समेत राज्य के कई जिलें में अगले 24 घंटे के अंतराल में गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. सोमवार की बात करें तो कई जिले में बारिश भी हुई है तो कहीं पर बूंदा-बांदी. चाईबासा में सबसे अधिक 38.5 एमएम बारिश दर्ज किया गया है. इसी तरह से गोड्डा जिले का सबसे अधिक तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्यभर में सबसे ज्यादा गर्म रहेगा जमशेदपुर
3.1 से 7.6 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है हवा
मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गयी है कि एक मई को 3.1 से 7.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. राज्य के कुछ जिले में गर्जन के साथ बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है. राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी व मध्य भागों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
इन जिले में हो सकती है बारिश
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खुंटी, रामगढ़, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज जिले में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा कंपनी प्रोडक्शन प्लांट के ठेकाकर्मी ने लगायी फांसी