जमशेदपुर : “मन की बात ” के 100वें संस्करण को सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को पटमदा मंडल के मोहुलबना ग्राम में बूथ संख्या 138 पर सुना. आज बूथ पर मन की बात कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी. इस कार्यक्रम में आज प्रातः 10:00 बजे से ही ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर उत्सुकतावश पहुंचना शुरू हो गए थे. कार्यक्रम के आयोजन को सुनने एवं देखने के लिए विशाल आकार 12/8 फीट का एलसीडी स्क्रीन लगाया गया था. आसपास के छोटे-छोटे गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवा के साथ-साथ वरीय नागरिक भी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता के पास है बैन पिस्तौल, सरयू ने डीसी से जांच कर की कार्रवाई करने की मांग
महिलाओं ने तिलक लगाकर सांसद का किया अभिवादन
कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व स्थानीय महिलाओं ने आरती की एवं सांसद सहित सभी गणमान्य जनों को तिलक लगाकर अभिवादन किया. इसके पश्चात शंख बजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. 11:00 बजे जब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. उस समय पूरा का पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था. कार्यक्रम के शुरू होने से पूर्व सांसद महतो ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया एवं कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. इसने देश के सम्पूर्ण जनमानस को छूने का काम किया है. साथ ही यह सेतु हिमाचल की आवाज बनी है. यह कार्यक्रम समाज में परिवर्तन का सशक्त कारक बन कर उभरा है.
डेढ़ हजार ग्रामीणों ने की शिरकत
आज इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ हजार के आसपास ग्रामीण शामिल हुए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पटमदा के मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्ता, बूथ अध्यक्ष सुनील महतो, पंचायत के प्रभारी बंकिम महतो, वार्ड सदस्य, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुचिराम बाउरी, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो विगत कई दिनों से प्रयासरत थे.
ये हुए शामिल
आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में गणमान्य व्यक्तियों में पटमदा प्रखंड के प्रमुख बालिका मुर्मू ,जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, फनी भूषण महतो, गिरजा प्रसाद मिश्रा, प्रदीप महतो, संदीप मिश्रा, कृपा सिंधु महतो, ग्राम प्रधान रजनी महतो, वासुदेव मंडल, विजय तिवारी, दिलीप सिंह, आनंद शर्मा, दीपू शर्मा, संजीव कुमार शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोदी जी मन की बात छोड़िये, जनता की बात सुनिये