Home » Jamshedpur : अधिवक्ता हेमंत शिकरवार पर जानलेवा हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की
Jamshedpur : अधिवक्ता हेमंत शिकरवार पर जानलेवा हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की
Jamshedpur : झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सह झारखंड राज्य बार काउंसिल के सदस्य हेमंत शिकरवार पर हजारीबाग में हुए जानलेवा हमले से राज्य के वकीलों में रोष है। इसे लेकर मंगलवार को झारखंड राज्य बार काउंसिल के आह्वाहन पर राज्य भर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे। इसके अलावा सभी ने काला बिल्ला लगाया और अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। जमशेदपुर बार एसोसिएशन ने भी आज अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया। बार के महासचिव अनिल तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता हेमंत शिकारवार पर हुए हमले का सभी मिलकर विरोध कर रहे है। इसके जरिये जल्द से जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग की जा रही है। गिरफ्तारी नहीं होने पर आने वाले दिनों में राज्य भर के अधिवक्ता उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जीतेन्द्र कुमार ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि काला बिल्ला लगाने के साथ-साथ उपायुक्त के माध्यम से मुख्य सचिव तक अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किये जाने की मांग को पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।