Jamshedpur : अपनी विभिन्न मांगो के लेकर भाजपा की ओर से प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को को धरना दिया गया। धरना में मुख्य रूप से सांसद विद्युत वरण महतो, वरिष्ट नेता अभय सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे। जेपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द करने, झारखंड में पंचायत चुनाव कराने और और ठप पड़े विकास कार्य को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर आहूत धरना के दौरान भाजपाइयों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस धरना में शामिल वक्ताओं ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य में विकास का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है। टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा का काल बेहाल है। बेरोजगारों को न तो नौकरी मिल रही और न ही बेरोजगारी भत्ता ही दी जा रही है।
यह थी मुख्य मांगे
मांगों में पंचायत चुनाव कराने, पीटी परीक्षा रद्द करने, उग्रवाद पर नियंत्रण करने, किसानों से 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीद करने, किसानों का 50 हजार का ऋण माफ करने, पंचायत से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार को बंद करने, शराब की निती रद्द करने, बालू-खनिज की लूट बंद करने, ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग बंद करने, बेटी-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, आदिवासियों और दलितों की जमीन लूट को बंद करने, धर्मांतरण पर रोक लगाने, केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही मुफ्त अनाज का वितरण सुनिश्चित करने संबंधी आदि मांगे शामिल थी।
इधर, पटमदा और बोड़ाम प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे हेमंत सरकार के डेढ़ साल के दौरान फैली कुव्यवस्था, अपराध एवम वादा खिलाफी को उजागर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, शरत सिंह सरदार, मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्ता,प्रधान चंद्र महतो,मदन महतो, वृंदावन दास,विरेंद्र सिंह,प्राणकृष्ण महतो ने किया।