जमशेदपुर : परसूडीह बाजार समिति परिसर में राजेश भंडार की दुकान में हुई 11.86 लाख रुपये की हुई चोरी की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में परसडीह कृषि उत्पादन समिति के व्यापारियों ने सचिव कार्यालय के समक्ष धरना दिया और सचिव के माध्यम से एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।
दहशत में हैं व्यापारी
सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि परसूडीह मंडी में चोरी की घटना में पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिली है। इससे व्यापारी वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें कहा कि मंडी के भीतर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट का अभाव है। व्यापारी दुकान खोलने के लिए जब सुबह पहुंचते हैं तब वे सशंकित रहते हैं।
सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग
व्यापारियों ने पूरे बाजार परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है। मंडी के भीतर भी कई समस्याएं हैं। सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग धरना के माध्यम से व्यापारियों ने की है। व्यापारियों ने कहा कि चोरी की घटना का अगर समय रहते खुलासा नहीं होता है तो व्यापारी आगे चलकर और उग्र आंदोलन कर सकते हैं।