जमशेदपुर : पहलगाम में 28 हिंदुओं की धर्म पूछ कर की गई निर्मम हत्या से जनमानस में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी को लेकर रविवार शाम पोटका क्षेत्र में स्थित रामगढ़ आश्रम से एक विशाल मसाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस हाता के चौक-चौराहा से होता हुआ बिरसा मुंडा चौक तक पहुंचा, जहां भारी प्रदर्शन के साथ विरोध जताया गया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला फूंका गया. लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कैंडल मार्च के साथ साथ मसाल जुलूस भी निकाला. (नीचे भी पढ़ें)
इस आक्रोश रैली में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भाग लिया, जिसमें गणेश सरदार, मनोज सरदार, देवी कुमारी भूमिज और लव सरदार शामिल थे. इन सभी ने एक स्वर में कहा कि निर्दोष हिंदुओं की पहचान पूछ कर हत्या किया जाना जघन्य अपराध है और इसके दोषियों को ढूंड-ढूंड कर मौत के घाट उतार देना चाहिए.
जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस घटना पर सख्त कदम उठाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान का पानी ही नहीं, राशन भी बंद किया जाना चाहिए. लोगों ने मोदी सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प भी दोहराया. पोटका में हुए इस जनाक्रोश से साफ है कि देश भर में ऐसी घटनाओं को लेकर गुस्सा उबाल पर है और जनता अब ठोस कार्रवाई की मांग कर रही है.