सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है । रोज किसी न किसी गांव में घरों को निशाना बना रहे हैं । एक बार फिर से हाथियों का झुंड ने कई घरों को तोड़ा ।ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पुड़ीहेंसा गांव में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने चार घरों को तोड़कर घर में रखे धान और चावलों को चट कर गया । सोमवार की देर रात हाथी ने पुड़ीहेंसा के घासीराम महतो, बालक महतो, चामु महतो और कालोसोना महतो के घर को तोड़कर धान और चावल को चट कर गया । वहीं घर मे सो रहे घासीराम महतो का पैर मे दिवार का मलवा गिरने से वह घायल हो गया । गनीमत है की घासीराम के पैर पर दिवार का कुछ टुकड़ा गिरनेते ही वह संभल गया और घर से निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई । मंगलवार को मुखिया भीष्मदेव महतो क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया । वहीं मुखिया ने कहा की आए दिन हाथी घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है । वन विभाग के पदाधिकारी मौन है । समय पर मुआवजा भी लोगों को नही मिलता है । उन्होंने कहा की वन विभाग हाथीयों से जानमाल की सुरक्षा करे और समय पर क्षतिग्रस्त घरों का सही मुआवजा दे । मालुम हो की करीब 10-15 की संख्या मे हाथीयों का झुंड अगल बगल के जंगलों मे डेरा जमाए हुए है। वन विभाग टीम द्वारा क्षेत्र से रात मे हाथियों को तो भगाया जा रहा है , मगर वन विभाग के टीम और हाथियों का आँखमीचौली का खेल जारी है । हाथीयों को भगाने और भागने का इस खेल मे गरीबों का घर और अनाजों को क्षति पहुंचाया जा रहा है । रोज-रोज हाथियों का उत्पात से ग्रामीण दहशत के साये मे जीने को मजबूर हैं ।