रांची : सिल्ली थाना क्षेत्र के रायकोचा गोडाडीह में मुखिया सावन देवी के पति श्रवण कुमार मुंडा की चाकू मारकर गांव के ही व्यक्ति रवींद्र मुंडा ने हत्या कर दी. घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवींद्र मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. इस बाबत रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रायकोचा गोडाडीह पंचायत की मुखिया सावन देवी से उसी गांव के एक व्यक्ति रविन्द्र सिंह मुंडा के साथ बात हुआ करती थी. पिछले कुछ दिनों से उनमें दूरियां बनी हुई थी. बताया जा रहा इसी आक्रोश में उस व्यक्ति ने महिला मुखिया के घर जाकर पूछा की हमसे बात क्यों नहीं करती हो और इसी क्रम में चाकू निकाल कर महिला को जख्मी कर दिया.
इसे भी पढ़ें : S.E. Railway : 16 ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 10 से 12 मई तक लगेंगे अतिरिक्त कोच, अधिसूचना जारी
घटना के बाद जंगल में छुप गया था आरोपी
महिला के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया. भागने के क्रम में आरोपी मुखिया के पति के पास पहुंचा और उसपर चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना में मुखिया के पति श्रवण मुंडा की मौत हो गई. मुखिया सावन देवी के बयान पर मामला दर्ज करते हुए एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर टीम गठित कर छापामारी की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल में छुप गया था. अपराधी रवीन्द्र सिंह मुंडा ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह स्वीकार किया है. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया है.
छापामारी दल में ये थे शामिल
सिल्ली थाना प्रभारी आकाश दीप, अवर निरीक्षक अनुप टोपनो, अजय कुमार, हवलदार अनिल कुमार यादव, छोटन मुंडा, आरक्षी दीपक टोप्पो, बटेश्वर टुडू, मुकेश रजवार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़