सरायकेला : KRISHI KANOON का विरोध कर रहे विपक्षी दलों की ओर से रविवार को आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सड़क पर थाली, घंटी और ताली बजाकर विरोध और प्रदर्शन किया गया। सभी लोग आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक से लेकर सरिता टॉकीज तक सड़क के दोनों और खड़े थे। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेश मोदी के मन की बात कार्यक्रम का विरोध भी किया गया। पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, झामुमो समेत श्रम मजदूर संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया। सभी के हाथों में थाली और घंटी थी।
किसानों की सुनने वाला कोई नहीं: अरविंद सिंह
मौके पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि आज किसानों की मन की बात सुनने वाला कोई नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हठधर्मी पर उतर आए हैं। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए काला कानून बनाया गया है। पूरे देश में किसानों के समर्थन में आंदोलन हो रहे हैं। किसानों की मांग जबतक पूरी नहीं हो जाती है तबतक इस आंदोलन को आगे भी जारी रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री के मन की बात का विरोध
एक तरफ रविवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कह रहे थे वहीं दूसरी ओर आदित्यपुर में तमाम विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि किसानों के लिए लाया गया कानून किसानों के हित में नहीं है बल्कि उनके लिए काला कानून बताया।
ये थे मौजूद
आंदोलन में मुख्य रूप से जगदीश नारायण चौबे, सुदेश धारी, आप नेता प्रेम कुमार सिंह, शिखा चौधरी, समरेंद्रनाथ तिवारी, विनिता अविनाश, सावन, मो. दाऊद समेत सैकड़ों की संख्या में विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।