सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में लगे वेक्सीनेशन केंद्र में सोमवार को पहली बार 70 स्वास्थ्यकर्मियों और सेविकाओं को वेक्सीनेशन किया गया। वेक्सीनेशन का कार्य जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. जुझार माझी की देख-रेख में किया गया। वेक्सीनेशन का लाभ एएनएम, सहिया, सहायिका, सेविकास एमपी डब्लु, मेडिकल अधिकारी, लैब टेक्नीशियन और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को मिला।
गुड फील कर रही हूं
वेक्सीनेशन लेने के बाद तरूलता ने बताया कि वह गुड फील कर रही है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि सभी को इसके लिए बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए। दिन के तीन बजे तक 70 प्रतिशत वेक्सीनेशन का काम पूरा हो गया था। वेक्सीनेशन के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह मुं़ा ने लोगों को जागरूक करने का भी काम किया।