सरायकेला-खरसावां : जिले के चौका के खूंटी पंचायत सचिवालय में झामुमो के मजदूर संगठन के रूप में काम कर रहे झारखंड श्रमिक संघ की बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव शैलेन्द्र मैथी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में मजदूरों पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ विचार विमर्श किया गया। मजदूर एवं किसान हित मे आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई। बैठक में शैलेन्द्र मैथी ने सभी प्रखंड समितियों को 15 दिनों के भीतर पुनर्गठन करने का निर्देश दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को काम नहीं दी जाती है तो झारखंड श्रमिक संघ उन कंपनियों के गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगी। इस संबंध में रणनीति को लेकर 12 दिसम्बर को संघ की पुनः बैठक होगी। जिसमें आंदोलन की अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में सरायकेला- खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता मौजूद थे।