सरायकेला-खरसावां : जिला पुलिस द्वारा चौका थाना अंतर्गत पालगम स्थित डिवाइन कम्पनी के कर्मचारी और अधिकारी से रंगदारी के एक मामले का खुलासा एसपी मो. अर्शी ने 24 घंटे के भीतर ही कर दिया है। प्रेसवार्ता करके एसपी ने बताया कि दो बदमाशो ंके पास से दो हथियार और गोली बरामद किया गया है। इसमें से एक का नाम महेशचंद्र मिश्रा और दूसरे का नाम बनमाली लोहरा है।
ये हुआ बरामद
दोनों के पास से एक एक लोडेड देसी पिस्टल, दो 9 एमएम का जिंदा कारतूस, 7. 62 बोर का एक पिस्टल, 7. 02 बोर का तीन जिंदा कारतूस और अलग-अलग कम्पनियों के दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है।
हथियार का भय दिखाकर करता था भयादोहन
एसपी ने बताया कि महेशचंद्र मिश्रा हथियार का भय दिखाकर कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों से भयादोहन करता था। इसकी शिकायत पूर्व में ही की गई थी। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। दोनों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।