सरायकेला-खरसावां : सरायकेला जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया। सरायकेला नगर के अंदर 5 महीने के बाद कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टी हुई है। पूरा मामला जमशेदपुर टीएमएच से जुड़ा हुआ है। सरायकेला के 68 वर्षीय महिला की टीएमएच जमशेदपुर में इलाज के दौरान कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। इसमें पॉजिटिव पाया गया था। मंगलवार को महिला की टीएमएच में मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु भूषण के निर्देश के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजेशन किया गया तथा घर के बाकी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। डॉ. संगीता ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देशानुसार मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा घर के बाकी सदस्यों की जांच की जा रही है।