Home » झारखंड के कुछ जिलों में आज हो सकती है हल्के दर्जे की बारिश, जमशेदपुर में 19 मार्च को बारिश
झारखंड के कुछ जिलों में आज हो सकती है हल्के दर्जे की बारिश, जमशेदपुर में 19 मार्च को बारिश
अगले 24 घंटे तक तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं होने की उम्मीद जताई गई है. उसके बाद तापमान में 3 से 4 दिन में 2 से लेकर 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. 21 और 22 मार्च को भी राज्य के कुछ हिस्से में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड के कुछ जिलों में 16 मार्च को हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इस तरह के संकेत झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी जिले में निवास करने वाले लोगों के लिए दिया गया है.
जानें कहां-कहां हो सकती है बारिश
उत्तर-पश्चिमी की बात करें तो पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में बारिश हो सकती है. इसी तरह से उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है.
17 और 18 मार्च को आसमान पर छाए रह सकते हैं बादल
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 17 और 18 मार्च को राज्य के कुछ हिस्से में आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. हालाकि इस बीच बारिश होने की संभावना व्यक्त नहीं की गई है. बादल छाने के बाद मौसम शुष्क हो जाएगा.
19 मार्च को कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 19 मार्च को झारखंड के दक्षिणी, उत्तर-पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. दक्षिणी भाग के हिस्से में कोडरमा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला आता है. 20 मार्च को भी दक्षिणी भाग के जिलों में बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिमी के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में भी बारिश हो सकती है.