चाईबासा : चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने इतवारी बाज़ार से सब्जी विक्रेताओं को हटाये जाने के मामले को बहुत गंभीरता से लिया है । वे शुक्रवार सुबह इतवारी बाज़ार के सब्जी बाज़ार गए जहाँ सुना बाज़ार देख वे काफी गुस्से में नजर आये । आरपीएफ और रेल प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं को हटा दिए जाने को लेकर उन्होंने खूब बवाल मचाया । उन्होंने बीच बाज़ार आरपीएफ और रेलवे अधिकारीयों को खूब खरी खोटी सुनाई । उन्होंने कहा की रेलवे गरीबों को तंग ना करे नहीं तो उन्हें गरीबों के हित के लिए रेलवे के खिलाफ आन्दोलन छेड़ने व आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ेगा । पूर्व विधायक को देख गरीब सब्जी विक्रेता भी उनके सामने आ गए और रेलवे द्वारा किये जा रहे कार्रवाई और उन्हें इससे हो रही परेशानी को बताया । पूर्व विधायक ने कहा की गरीब सब्जी विक्रेता बकायदे मासूल भरकर सब्जी बेचकर अपना पेट पाल रहे हैं । रेलवे इन्हें सुविधा देना छोड़ इन्हें हटा रही है । कोरोना काल में जहाँ सोशल डिस्टेंस का पालन करना है वहीँ छोटी सी जगह में बड़ी संख्या में लोगों को दूकान लगाने को कहा जा रहा है । रेलवे अपनी मनमानी से बाज़ नहीं आया तो उन्हें आर-पार की लड़ाई शुरू करनी पड़ेगी ।