Home » Tatanagar : स्टेशन पार्सल साइड में नशेड़ियों के अड्डे से यात्री परेशान, पार्किंग में मारपीट और अवैध कार्य रेल प्रशासन पर लगा रहे दाग, डीआरएम को हुई शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, आरपीएफ की भी मिलीभगत
Tatanagar : स्टेशन पार्सल साइड में नशेड़ियों के अड्डे से यात्री परेशान, पार्किंग में मारपीट और अवैध कार्य रेल प्रशासन पर लगा रहे दाग, डीआरएम को हुई शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, आरपीएफ की भी मिलीभगत
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल डिवीजन के टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्सल साइड इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. यहां सुबह शाम नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. लेकिन रात का अंधेरा होने के बाद तो क्या कहना. अंधेरे में पार्सल गेट पर पहरा लग जाता है. सादे लिबास में वहां मौजूद लोग यात्रियों से बदसलुकी करते हैं. सभी नशे में रहते हैं. सब्जी लेकर आने वाले बुजुर्ग आदिवासी महिलाओं, व्यक्तियों से खुलेआम वसूली की जाती है. इसी बीच आम यात्री भी बदसलुकी का शिकार होते हैं. आधिकारिक सुरक्षा में तैनात जवान वहां से गायब रहते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
यहां एआरएमई स्पेशल खड़ी होती है. ये अड्डेबाज कभी भी इससे छेड़छाड़ कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार छेड़छाड़ होती भी है. पार्सल में अवैध कार्य सर्वविदित हैं, लेकिन पार्किंग से अवैध कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है, सूत्र इससे भी इनकार नहीं करते. कई बार पार्किंग में मारपीट की घटना में ठेकेदार पीटा चुका है. रेल थाना में दर्ज खाता बही इसके गवाह हैं. उस समय पार्सल साइडइंग में मौजूद आरपीएफ जवान भी पार्किंग कर्मियों के आगे मुकदर्शक हैं और अपनी खाकी को दाग लगाने में व्यस्त हैं. स्क्रैप का खेल, मुर्गा, गुटखा, लाहा, आदि लदान कार्य, टेंडर नियम की अनदेखी, व्याप्त अवैध कार्य सबकुछ जवानों की आंख के नीचे कैद हैं.