जमशेदपुर : जिले के पटमदा प्रखंड में प्रशासन द्वारा लगाए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में नेटवर्क की समस्या के कारण टीकाकरण करने पहुंचे लोगों का पंजीयन नहीं हो पा रहा था ।इस कारण टीकाकरण की गति काफी धीमी देखी गई। दोपहर तक लगभग 37 लोगों का टीकाकरण हो पाया था। पंचायत भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। शनिवार को प्रखंड प्रशासन के तत्वाधान में कई पंचायतों में कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया था। जिसमें दोपहर तक बिडरा पंचायत भवन में मात्र 37 लोगों का टीकाकरण हो पाया था । नोडल पदाधिकारी शांतिराम षाड़ंगी ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार सुबह 9 बजे से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया था ।
आंधी के कारण नेटवर्क की समस्या हुई है उत्पन्न
टीकाकरण अभियान में लोग शामिल भी हो रहे थे, लेकिन शुक्रवार की रात तेज आंधी हवा के कारण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या काफी बढ़ जाने के कारण टीकाकरण से पूर्व टीका लेने वाले लोगों का पंजीयन करवाया जाता है। वह काफी धीमी गति से हो रहा था। 100 लोगों का लक्ष्य दिया गया है। लोगों को जागरूक कर लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास जारी है।