Jamshedpur : पटमदा थाना अंतर्गत दिघि गांव निवासी कृष्णा पदो मुडी (20) की हुई संदिग्ध मौत मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर परिजन एसएसपी के पास पहुंचे। परिजनों ने कृष्णा की हत्या किये जाने की आशंका जताई है। मंगलवार को कृ़ष्णा के परिवार और गांव के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की है। मृतक के पिता लक्खी टांड मुडी का कहना है कि कृष्णा की हत्या की गयी और अब उसके साक्ष्य को छिपाने के लिए उसकी मौत को डूबने का नाम दिया गया है। जब शव मिला तो उसके शरीर पर कई जगह खून के निशान थे। शव तालाब के बजाए वहां से थोड़ी दूरी पर पड़ा था। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को गांव का ही सुजीत कर्मकारी बुलाकर घर से ले गया था। बाद में उसकी लाश मिली। उसकी हत्या की गयी है लेकिन पुलिस उसे डूबकर मरने का मामला बता रही है। उन्होंने इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने और जो दोषी है उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। इधर, मृतक के परिजनों ने झामुमो नेताओं से भी मिलकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है। मालुम हो कि दिघि गांव स्थित एक तालाब से 05 नवम्बर को कृष्णा पदो मुडी का शव बरामद हुआ था, पुलिस ने इसे तालाब में डूबने से हुई मौत करार दिया था।