Home » जमशेदपुर : कंदमा रंकिणी मंदिर के पास महिला से पर्स छिनतई करने के मामले में पुलिस ने तीन घंटे में आरोपियों को स्कूटी नंबर के माध्यम से किया था गिरफ्तार, झुमका नहीं आया हाथ
जमशेदपुर : कंदमा रंकिणी मंदिर के पास महिला से पर्स छिनतई करने के मामले में पुलिस ने तीन घंटे में आरोपियों को स्कूटी नंबर के माध्यम से किया था गिरफ्तार, झुमका नहीं आया हाथ
जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रंकिणी मंदिर के पास गुरुवार की सुबह 11.15 बजे मानगो टाटा पोस्ट ऑफिस रोड की रहने वाली सोनी कुमारी से पर्स छिनतई करने के मामलेमें कदमा पुलिस ने स्कूटी सवार दोनों बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों को मात्र तीन घंटे के भीतर ही स्कूटी नंबर के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया था। इसमें से एक का नाम विपुल कर्मकार उर्फ विपुल लोहार है जो आदित्यपुर राममड़ैया बस्ती का रहने वाला है जबकि दूसरा रखाल लोहार भी वहीं का रहने वाला है। पूरे मामले का खुलासा कदमा थाने में प्रेसवार्ता करके डीएसपी कमल किशोर ने शुक्रवार को किया।
24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन
कदमा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर छिनतई की घटना का उद्भेदन कर दिया है। पुलिस को अभी तक पर्स में रखे सोने का झुमका अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों के पास स्कूटी के अलावा नकद 500 रुपये और आधार कार्ड भी बरामद कर लिया है।
कुख्यात अपराधी रतन लोहार का बेटा है विपुल
विपुल कुख्यात अपराधी रतन लोहार का बेटा है। रतन लोहार की हत्या राममड़ैया बस्ती में लोगो ने ही पीट-पीटकर कर दी थी। विपुल के खिलाफ 2019 में आदित्यपुर थाने में बाइक चोरी करने का एक मामला दर्ज किया गया था। जो स्कूटी बरामद हुआ है वह विपुल की मां के नाम से है। घटना के समय इसी स्कूटी का उपयोग किया गया था।
इनकी बनी थी टीम
छापेमारी के लिए डीएसपी टू कमल किशोर, कदमा थानेदार मनोज कुमार ठाकुर, एसआई नितेश कुमार ठाकुर, हर्षवद्धन कुमार सिंह, चंद्रशेखर रजक, अनिल कुमार आदि की टीम बनी थी।