चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने प्रेसवार्ता कर साफ़ कर दिया की रेलवे के द्वारा कोई भी यात्री ट्रेन सेवा बंद करने की घोषणा नहीं की गयी है और ना ही रेलवे ऐसा करने का कोई प्लान बना रही है। सोशल मिडिया में जो भी ख़बरें ट्रेनों के बंद होने की चल रही है यह सभी ख़बरें तथ्य विहीन है। डीआरएम ने कहा की रेलवे ट्रेन सेवा बंद करने नहीं जा रही है। जितनी ट्रेनें चल रही है वो सभी ट्रेनें चलती रहेगी। जहाँ यात्रियों की ज्यादा मांग होगी वहां क्लोन ट्रेन तक चलाने की तैयारी मां रेलवे है। डीआरएम ने रेल यात्रियों से अनुरोध किया है की ट्रेनों में सफ़र से पहले यात्री पहले अपना रिजर्वेशन करवा लें, कोविड टेस्ट भी करवाएं और कोरोना निगेटिव होने पर ट्रेनों में यात्रा करें। ट्रेनों में यात्रा के दौरान मास्क सेनेटाईजर का स्तेमाल करें। ट्रेन के तय समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचे।
प्रेसवार्ता में ये थे मौजूद
प्रेस वार्ता में डीआरएम के साथ रेल मंडल के सीनियर डीसीएम फ्रेट विजय कुमार यादव, एडीआरएम बीके सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।