चांडिल ।
नेपाल के पोखरा में 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले ईचागढ़ क्षेत्र के खिलाड़ियों का सरायकेला जिले कुकड़ु प्रखंड के तिरूलडीह स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. इसके अलावा तिरूलडीह थाना परिसर में भी खिलोड़ियों के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया, उनमें तीन खिलाड़ियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. कोच लक्ष्मण महतो ने बताया कि इसमें 10 किलोमीटर महिला वर्ग की दौड़ में ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पुष्पा सिंह मुण्डा, जूनियर बालक वर्ग में 3 किलोमीटर दौड़ में एमडी हासिम हुसैन और सरिता महतो शामिल रही. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से न सिर्फ देश और राज्य बल्कि, क्षेत्र का भी नाम रौशन किया है. उनके स्वागत समारोह में तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुण्डा, प्राचार्य वरूण महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रजीत महतो शामिल रहे. सबों ने खिलाड़ियों को गुलदस्ता भेंटकर और लड्डू खिलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं, तिरंगा लहराकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया.
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने पर जोर
इस मौके पर कोच लक्ष्मण महतो ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें निखारने की. प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है. सरकार की ओर से सुदुरवर्ती क्षेत्रों में भी विभिन्न खेलों के लिए जरूरी चीजें प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बच्चों को तिरूलडीह के कुदा मैदान में बिना किसी सरकारी सहायता के ही अभ्यास कराया जाता है.