चाईबासा : झारखंड ट्राइब्स एडवाइजरी काउंसिल की ऑनलाइन बैठक आज संपन्न हुई। रांची से काउन्सिल के पदेन अध्यक्ष सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक की अध्यक्षता की। हाल ही में पुनर्गठित हुए काउन्सिल की यह पहली बैठक थी। बैठक में पश्चिम सिंहभूम से सदस्य चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव और चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ भी ऑनलाइन जुड़े। दीपक बिरुआ ने बैठक के बाद कहा की नवगठित टीएसी की यह पहली बैठक थी। इसलिए इसमें कोई बड़े एजेंडे पर बात नहीं हुई है। बस सभी ने अपना अपना विचार रखा है। कुछ लोग टीएसी को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्हें राज्यपाल की शक्तियों को भी समझना चाहिए। इधर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा की बैठक के दौरान आदिवासियों के विकास को लेकर चर्चा हुई और जल्द ही एक और बैठक करने की मांग रखी गयी ताकि सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में विचार मंथन के बाद अपना-अपना एजेंडा टीएसी के सामने रख सकें। सूबे के सीएम और कल्याण मंत्री इस कमेटी का पदेन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होते हैं, बावजूद कुछ लोग टीएसी को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। टीएसी के द्वारा राज्य के आदिवासियों के विकास के लिए जो भी कार्य किये जायेंगे उसका लाभ विरोध करने वाले आदिवासी भाइयों को भी मिलेगा। इसलिए उन्हें राजनीति नहीं कर टीएसी को गंभीरता से लेना चाहिए और आदिवासियों के विकास में सहयोग करना चाहिए।