जमशेदपुर : ब्याहुत कलवार समाज जमशेदपुर का होली मिलन समारोह मानगो के जयपाल कॉलोनी में उत्साहपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष कुमार विपिन बिहारी ने की. यह जानकारी ब्याहुत कलवार समाज के प्रेस प्रवक्ता राजेश कुमार मुन्ना ने दी. उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में समाज के महासचिव राजीव प्रसाद भगत एवं उनके सहयोगियों का अहम योगदान रहा. इस दौरान फगुआ और होली के गीतों के गायन का दौर देर तक चला. साथ ही समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इससे पूरा माहौल होली के रंग में रंगा रहा. वहीं, इस मौके पर समाज के लोगों ने होली के पारंपरिक पकवान मालपुआ, दहीबाड़ा के साथ अन्य लजीज व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ उठाया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : अंगिका विकास परिषद के होली मिलन में फाग गीत पर झुमे लोग
ये थे मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से समाज के महासचिव राजीव प्रसाद भगत मुन्ना के अलावा देवन प्रसाद, शंभू गुप्ता, विनोद भगत, विजय भगत, राजेश कुमार मुन्ना, जितेन्द्र भगत, रमेश कुमार, बाबू राधेश्याम, सुरेन्द्र प्रसाद, बाल कृष्णा जी, मोहन बाबू, अशोक कुमार साव के अलावा भारी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व सैनिकों ने माँ भारती को अबीर चढ़ा कर मनाया होली मिलन