सरायकेला : प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की सोमवार को सरायकेला कार्यालय में एक आपात बैठक की गयी. बैठक में सहमति बनी की सबसे पहले प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का निबंधन कराया जायेगा. इसके बाद पत्रकार हित में बारी-बारी से कार्य किये जायेंगे. अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या आवास की है. आवास के लिये सरकारी जमीन मिलने पर पत्रकार किसी तरह से अपना आवास बना सकते हैं. इस दिशा में पहल करने के साथ-साथ यह भी तय किया गया कि पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर भी काम करना है.
इसे भी पढ़ें : आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बुरे फंसे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जवाब देते नहीं बन रही
अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पर निबंधन की जिम्मेवारी
बैठक में ही निर्णय लिया गया है निबंधन से संबंधित सभी कार्यों के लिये अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष इसके लिये पहल करेंगे. जो भी कमिया होगी उसे पूरा करने का काम करेंगे.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बसंत साहू, महासचिव विपिन कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोलक बिहारी, उपाध्यक्ष विजय साव, गणेश सरकार, पारसनाथ ठाकुर, सचिव राजकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार शर्मा, प्रेम साह, संगठन सचिव एलबी शास्त्री, बिल्लू शर्मा के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में कार्तिक परीक्षा, अजीत कुमार अज्जू, दिलीप लाभ, सोनू सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बन्ना गुप्ता के पहले भाई गुड्डू गुप्ता सहारा सिटी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आये थे सुर्खियो में