Ashok Kumar
जमशेदपुर : बंदूक की दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 9.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी सिमरपाल सिंह को यूपी की पुलिस टीम ने शनिवार को बिष्टूपुर थाना के ठीक सामने लाइसेंसी बंदूक की दुकान से गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपी को कोर्ट मे प्रस्तुत करने के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश के लिये रवाना हो गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आकाश में दिखा चांद-तारा का अदभुत नजारा
कानपुर के कोहाना थाने में दर्ज है मामला
इधर कानपुर की पुलिस ने बताया कि आरोपी सिमरपाल सिंह के खिलाफ कोहाना थाने में बंदूक की दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 9.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में आरोपी के आवास कानपुर में कुर्की भी की गयी थी. आरोपी के घर पर होने के कारण पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी.
13 साल पहले का है मामला
यह मामला 23 जनवरी 2010 को कोहाना थाने में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया गया था. मामले में कहा गया था कि सिमरपाल सिंह के पिता कमलजीत सिंह खुद जमशेदपुर में बंदू की लाइसेंसी दुकान चलाते हैं. पिता का नाम लेकर बेटा सिमरपाल सिंह ने कहा था कि वह उन्हें कानपुर में बंदूक की दुकान के लिये लाइसेंस दिलवा सकता है. इसके लिये सिमरपाल सिंह 9.50 लाख रुपये ले चुका था. लाइसेंस नहीं मिलने पर रुपये देने से भी आना-कानी करने लगा था. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा था.
3 मार्च को निकला था गिरफ्तारी का वारंट
आरोपी सिमरपाल सिंह के खिलाफ 3 मार्च 2023 को कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट निकला हुआ था. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि आरोपी जमशेदपुर में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल से उसकी टोह ली और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी में जमशेदपुर की पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया. इधर उसे कोर्ट लेकर जाने के पहले पुलिस ने एमजीएम अस्पताल मे मेडिकल कराया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमिका को लेकर भागना महंगा पड़ा, कार पलटा