जमशेदपुर : शहर के भालूबासा रजक समाज के महिला समिति की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर समाज की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य-गीत और कैट वॉक कर महौल को उत्सव और खुशनुमा बनाया. इस दौरान नम्रता देवी को सावन क्विन के खिताब से नवाजा गया. महोत्सव में भारी संख्या में समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
शिक्षा से ही सशक्तिकरण संभव : शारदा देवी
मौके पर महिला सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजद नेत्री श्रीमती शारदा देवी उपस्थित हुई. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब डरने की जरूरत नही है, लेकिन परिवार समाज और स्वयं के विकास में संतुलन बनाने की जरूरत, शिक्षा ही एक मात्र विकल्प है जो महिलाओं को सशक्त कर सकता है. गोष्ठी में रजक समाज के भालूबासा के अध्यक्ष राम चन्द्र प्रसाद ने कहा कि उन्हें अपने समाज की महिलाओं पर गर्व है, जो हर क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभा रही है. कार्यक्रम का संचालन एकता गुप्ता ने किया.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री के कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में भाजपा नेता को नोटिस