सरायकेला-खरसावां : जिले में अगले 4 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया जाएगा। इसको लेकर जिले के लोगों से डीसी अरवा राजकमल ने अपील की है कि वे इसका ज्यादा-से-ज्यादा लाभ उठाने का प्रयास करें। टीका लेकर ही कोरोना से बचा जा सकता है।
सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने दिया निर्देश
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव कमल किशोर सोन के निर्देश पर झारखंड में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के कोरोना टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ किया जा रहा है । इस टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने सिविल सर्जन समेत जिले के पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया है। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारीयों एवं स्वस्थ कर्मियों को कार्य योजना बनाकर जिले के 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोरोना टीका लगाने को लेकर जिम्मेदारी सौंपी है। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिये जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है की 45 वर्ष से अधिक उम्र आयु सभी लोगों नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में पहुंच कोविड-19 का टिका आवश्य लें । उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क लगाएं एवं शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। जिले में 4-5 अप्रैल, 7-8 अप्रैल, 10-11 अप्रैल और 13 एवं 14 अप्रैल को पंचायत स्तर पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण हेतु योग्य सभी लाभुकों से नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर कोविड 19 का टीका लेने का अपील की है।