सरायकेला-खरसावां : जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की दोपहरआई आंधी तूफान और झमाझम बारिश ने दर्जनों लोगों की छत को उजाड़ दिया । ईचागढ़ क्षेत्र के मिलनचौक, पिलीद , सितु, कांकीटाँङ सहित दर्जनों गांवों मे आंधी तूफान ने तबाही मचाई । आंधी तूफान के साथ मेघ गरज और करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई । कई मकानों का छप्पर क्षतिग्रस्त हो गया और क्षेत्र मे बिजली गुल रही । ईचागढ़ के मिलन चौक के राजेन्द्र यादव का ढाबा, कैलाश दास का होटल, शिव यादव का घर का छप्पर सहित दर्जनों घरों को आंधी-तूफान उजाड़ दिया । वहीं कुकङु के पलासडीह मे बगीचे का पूरा आम आंधी-तूफान से गिर गया । राजेन्द्र यादव ने बताया की अचानक आइ आंधी-तूफान से ढाबा का टीना शेड को उखाड़ कर पलटी कर दिया । बताया की ढाबा ही एकमात्र रोजी रोजगार का साधन था । वह भी आंधी तूफान से खत्म हो गया । उन्होंने सरकार से आपदा प्रवंधन से मुआवजा की मांग की है ।