जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर अभी लगाम नहीं लग सका है. सिदगोड़ा में सोमवार की सुबह 4 बजे चोरी की सिलेंडर बेचने गए जिस युवक की पीट-पीट कर लोगों ने हत्या कर दी थी उसका विडीयो भी वायरल हो रहा है. विडीयो में साफ देखा जा रहा है कि अमन और संजीत पर चारो तरफ से लाठियां बरस रही थी. कुल मिलाकर लाठी तोड़ पिटाई दोनों की की गई थी. घटना के बाद अमन मुंडा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. लोग जानने चाह रहे हैं कि आखिर सिदगोड़ा पुलिस घटना के समय कहां थी. मुखबिर क्या कर रहे थे. पुलिस को घंटों बाद क्यों घटना की जानकारी मिली.
घटना के समय जब संजीत और अमन पकड़ा गया था तब लोगों ने उसकी खूब पिटाई की. इस बीच लोगों ने देखा कि दोनों जैकेट पहने हुए हैं. इसके बाद दोनों का जैकेट उतार दिया गया और उसकी खूब पिटाई की गई. सिर्फ एक आदमी घटना में शामिल नहीं था बल्कि कई लोग चारों तरफ से दोनों पर लाठियां बरसा रहे थे.
बीच में रखा था चोरी का सिलेंडर
लोगों ने जाहिर टोला में जब अमन और संजीत को सोमवार की सुबह 4 बजे बस्ती में सिलेंडर के साथ पकड़ा था. तब सिलेंडर को बीच में रख दिया था और दोनों को अगल-बगल में बैठाया था. इस बीच पहले तो दोनों से पूछताछ की जा रही थी, लेकिन देखते-ही-देखते लोग अपने घरों से डंडा निकालकर लाए और दोनों को बेरहमी से पिटना शुरू कर दिया.
संजीत का चल रहा है ईलाज
घटना के बाद संजीत का अब भी ईलाज चल रहा है. हालाकि घटना के संबंध में किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सुबह 4 बजे घटी थी घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे अमन और संजीत चोरी की गैस सिलेंडर लेकर बेचने के लिए निकला हुआ था. इस दौरान ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. सुबह-सुबह सिलेंडर लेकर घूमने का कारण पूछा. सटीक जवाब नहीं मिलने पर दोनों की पिटाई कर दी.
पुलिस ने पहुंचाया दोनों को अस्पताल
घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर दोनों को लोगों के चंगूल से छुड़ाया गया और फिर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच अमन मुंडा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.