पूर्वी सिंहभूम : जुड़ी पंचायत के समरसाई का स्ट्रीट लाइट एक साल से खराब है. गांव के चौक पर लगे स्ट्रीट लाइट के बगल में ग्राम चबूतरा है. यहां रात को किसी भी मसले में बैठक के लिए गांव के सारे लोग जुटते हैं. स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें : कोवाली में प्रेम-संबंध में हुई थी पति-पत्नी की हत्या
लोगों को लगता है डर
स्थानीय बादल सरदार ने कहा कि स्ट्रीट लाइट से पूरा गांव जगमग होता था. बगल में शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड की कंपनी है जहां सैकड़ो लोग काम करते हैं. दर्जनों लोग इस रास्ते से गुजरते हैं. स्ट्रीट लाइट होने से गांव के लोगों में डर नहीं रहता था. महिलाएं रात को दुकान से समान ले आया करती थी.| अब स्ट्रीट लाइट के खराब होने से लोगों को डर सताने लगा है. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट से महिलाओं के साथ छेड़खानी आदि में भी कमी आई थी.
इसे भी पढ़ें : रंभा कॉलेज में छठे स्थापना दिवस पर “इंडियन नॉलेज सिस्टम और नैक बायनरी सिस्टम” पर राष्ट्रीय कार्यशाला