Jamshedpur : शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। गाइडलाइन को पालन करने के लिए हर चेकनाकों पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की पूरी मुस्तैदी से जांच की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा 11 से 14 अक्टूबर तक 4 दिनों तक शहर में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग सरकार के गाइडलाइन को माने और मार्क्स व सोशल डिस्टेंस का पालन करें। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाजारों व चेक नाका में हो रही जांच
एडीएम नंदकिशोर लाल ने दुर्गा पूजा के दौरान शहर के सभी लोगों से मार्क्स पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि बीते 1 सप्ताह से संक्रमण की संख्या में वृद्धि हुई है। इसलिए दुर्गा पूजा में लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया सभी पीस कमेटी और पूजा कमेटी के मेंबर्स को सतर्क किया गया है। शहर के बाजारों व सभी चेक नाका में कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया बहरागोड़ा, चाकुलिया, घाटशिला, से लेकर सोनारी टाल ब्रिज, आदित्यपुर ब्रिज, सुंदरनगर के सभी चेक प्वाइंट पर जांच शिविर एक्टिव है, यहाँ हर आने जाने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। बाजारो में भी अलग से लगाई गई टीम लोगों की कोरोना जांच कर रही है। इसके अलावे जिला प्रशासन ने प्लेन से या प्राइवेट गाड़ी से आने वाले लोगों को कोरोना जांच के बाद 7 दिन के लिए कोरोनटाइन में रखने के आदेश दिए है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन काम कर रही है। उन्होंने बताया दुर्गा पूजा के दौरान सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी।