सरायकेला-खरसावां : जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में चांडिल मुख्य बाजार एवं डैम रोड में जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान दुकानों में जमी भीड़ को हटाया गया तथा सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई। प्रशासन ने रात्रि आठ बजे के बाद दुकानों तथा अन्य व्यवसायिक संस्थान के खुले रहने पर उसे सील करने की चेतावनी दी। बगैर मास्क पहने लोगों को रोककर चेतावनी दी तथा उसे मास्क दिया। कई होटलों एवं दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर संचालकों को फटकार भी लगाई। पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष जांच अभियान चलाने के दौरान बगैर मास्क पहने लोग इधर- उधर भागते नज़र आये। इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने दुकानदारों एवं संचालकों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आज पहला दिन है सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ रहे हैं। अगली बार से सीधे कारवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने चांडिल चौक बाजार में काफी देर तक मास्क चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के मास्क चेकिंग अभियान को देखकर बाजार से भीड़ तुरंत छंट गई।