Home » जमशेदपुर : बंगाल चुनाव को देखते हुए 26 मार्च से सीमावर्ती क्षेत्र पटमदा, घाटशिला, चकुलिया, बहरागोड़ा और बोड़ाम में बनाएं गए हैं चेकपोस्ट, प्रतिनियुक्त किए गए 15 दंडाधिकारी
जमशेदपुर : बंगाल चुनाव को देखते हुए 26 मार्च से सीमावर्ती क्षेत्र पटमदा, घाटशिला, चकुलिया, बहरागोड़ा और बोड़ाम में बनाएं गए हैं चेकपोस्ट, प्रतिनियुक्त किए गए 15 दंडाधिकारी
जमशेदपुर : बंगाल चुनाव को ध्यान में जिले के डीसी सूरज कुमार और एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन की ओर से विधि व्यवस्था पुख्ता बनाए रखने के लिए बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में विधि व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्णय लिया गया है। इसी को रखते हुए 26 मार्च से सीमावर्ती क्षेत्र पटमदा, घाटशिला, चकुलिया, बहरागोड़ा और बोड़ाम में कुल पांच चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन चेकपोस्टम में कुल 15 दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। यहां पर बीडीओ, सीओ के अलावा उस क्षेत्र के डीएसपी भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। यह आदेश 26 मार्च से लेकर अगले आदेश तक जारी रहेगा।
यहां बनाए गए हैं पोस्ट
पटमदा-कमलपुर के कटिन चौक पर चेक पोस्ट बनाया गया है। इसी तरह से घाटशिला के केशरपुर पंचायत बागुड़िया में दूसरा पोस्ट है। तीसरा चेक पोस्ट चकुलिया के बेंद सड़क पर है। चौथा चेक पोस्ट बहरागोड़ा के बड़सोल-दारिसोल में बना है। पांचवा चेक पोस्ट बोड़ाम के बड़ा सुसनी में बनाया गया है।
चुनाव के प्रत्येक चरण के 48 घंटे पहले से गतिशील रहेगा चेक पोस्ट
डीसी और एसएसपी की ओर से आदेश दिया गया है। बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं और प्रत्येक चरण के 48 घंटे पहले से ही चेक पोस्ट काम करना शुरू करेगा। चेक पोस्ट का निरीक्षण करने का काम बीडीओ, सीओ और डीएसपी करेंगे। इस बीच विधि व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी धालभूम एसडीओ और संबंधिक डीएसपी की होगी।