जमशेदपुर : अगर आप ट्रेन में सफर करना चाहते हैं और आपका टिकट प्रतीक्षा सूची में है तो नो-टेंशन. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अपने अधीनस्थ क्षेत्र से चलने वाली 16 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश दिया है. यह अतिरिक्त कोच 10 से 12 मई तक ट्रेनों में लगेंगे. इस बाबत जोनल रेलवे ने संबंधित स्टेशन मास्टर को बोगी लगाने का निर्देश दिया है. यात्रियों में इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है, ताकि यात्री परेशान होकर अपनी यात्रा कहीं रद्द न कर दें. आदेश के मुताबिक टाटानगर से खुलने और गुजरने वाली भी करीब आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : विस्थापितों ने आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स कंपनी गेट को अनिश्चितकालीन किया जाम
ट्रेन नंबर- नाम- कोच – कब –
12222-हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस- थर्ड एसी- 11 मई
12262-हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस- थर्ड एसी- 10 व 12 मई
18105-राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस- स्लीपर- 11 मई
18111-टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस- थर्ड एसी- 11 मई
18117-राउरकेला-गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस- स्लीपर- 10,11 व 12 मई
18181-टाटा-थावे एक्सप्रेस- स्लीपर- 11 व 12 मई
18183-टाटा-दानापुर एक्सप्रेस- चेयरकार- 10, 11 व 12 मई
18611-रांची-वाराणसी एक्सप्रेस- स्लीपर- 11 व 12 मई
18624-हटिया-पटना राजेंद्रनगर एक्सप्रेस- स्लीपर- 10, 11 व 12 मई
18626-हटिया-पटना एक्सप्रेस- स्लीपर- 10, 11 व 12 मई
18640-रांची-आरा एक्सप्रेस- स्लीपर- 11 मई
28181-टाटा कटिहार एक्सप्रेस- स्लीपर- 10 मई
20839-रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- थर्ड एसी- 10 मई
12837-हावड़ा पुरी एक्सप्रेस- स्लीपर- 10, 11 व 12 मई
12825-झारखंड संपर्कक्रांति एक्सप्रेस- स्लीपर- 11 मई
22894-हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस- स्लीपर- 11 मई
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : भरनिया के ग्रामीणों ने किया कचरा निस्तारण प्लांट लगाने का विरोध