सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में संभावित बाढ़े के खतरे को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज गूगल मीट के माध्यम से जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई. उसके तत्पश्चात उपायुक्त ने लगातार हो रही बारिश से स्वर्णरेखा एवं खरकाई नदी ब्रिज मे बढ़ते जलस्तर से प्रभावित क्षेत्रों में की जा रही तैयारियों एवं राहत बचाव कार्य की जानकारी ली. साथ ही, सभी वरीय पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी को प्रभावित क्षेत्र में विशेष निगरानी रखते हुए एक्टिव मोड में रहने के निदेश दिए.
नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे
बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता स्वर्णरेखा एवं खरकई द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जल स्तर खतरे के निशान से नीचे बह रहा है. इस दौरान अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र मे प्रभावित होने वाले 10 वार्ड हेतू शेल्टर हाउस का चयन कर लिया गया है. साथ ही लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं, चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में प्रभावित क्षेत्रों के लिए शेल्टर हाउस का चयन किया गया है. साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए 4 वोट की व्यवस्था कर ली गई है.
तैराकों की सूची तैयार कर बैठक के निर्देश
इस दौरान उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर तैराकों की सूची तैयार करने, गोताखोरों के साथ बैठक कर आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं, नगर निकाय क्षेत्र के सिटी मैनेजर एवं अंचलाधिकारी को मछुआरो-मत्स्य पालक के साथ बैठक कर आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए आवश्यकतानुसार गोताखोर, नाव, मोटर बोट, सेफ्टी कीट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निदेश दिए. उपायुक्त ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बनाए गए शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों के लिए भोजन-पानी बच्चों के लिए दूध-बिस्किट, ब्रेड तथा मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
अनुमंडल स्तर पर बनेगा नियंत्रण कक्ष
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार धारा-144 लगाने के निदेश दिए. वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घटते ही ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करें, ताकि किसी भी प्रकार से होने वाली जान-माल की क्षति को रोका जा सके.
बैठक में ये हुए शामिल
इस बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-Adiytapur : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ भाजपाइयों ने आदित्यपुर थाने में दर्ज कराई शिकायत