पश्चिमी सिंहभूम : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली कोमो माझी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 7 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा उसपर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. आरोपी का नाम संजय बेहरा है और वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पोकाय गांव का रहने वाला है.
दो साल पहले की है घटना
घटना 4 अक्टूबर 2023 को घटी थी. सुबह के 6 बजे कोमो माझी शौच करने के लिए गई हुई थी. इस बीच ही आरोपी संजय बेहरा भीतर घुस गया था. इसके बाद उसे शौचालय से बाहर निकाला और चाकू से पेट हमला कर घायल कर दिया था. मामला थाने तक पहुंचने पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मामले में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश की ओर से यह सजा सुनाई गई है.